कर्नाटक में इस्तीफे की धमकी के बाद माने मंत्री आनंद, मुख्यमंत्री बोम्मई से मुलाकात के बाद तेवर बदले

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से मुलाकात के बाद पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह ने बुधवार रात स्पष्ट किया कि वह अपने विभाग से असंतुष्ट हैं लेकिन इस्तीफा देने नहीं जा रहे। माना जा रहा है कि येदियुरप्पा सरकार में अपने पास रहे वन विभाग को फिर से मिलने के आश्वासन से वह संतुष्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात से पहले आनंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी। निकाय प्रशासन विभाग के मंत्री एमटीबी नागराज के बारे में मुख्यमंत्री बोम्मई ने उनके भी मान जाने की बात कही है।

मंत्रिमंडल गठन के तत्काल बाद मंत्री बनने से वंचित रह गए दो पूर्व मंत्रियों ने असंतोष जताया था। बुधवार को दो मंत्रियों ने पसंद वाले विभागों की मांग पूरी न होने पर इस्तीफे की धमकी दे दी। इस्तीफे की धमकी देने वाले आनंद सिंह और नागराज 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से आए थे और येदियुरप्पा सरकार में भी मंत्री थे। पिछले हफ्ते हुए विभागों के वितरण में आनंद सिंह को पर्यटन और नागराज को निकाय प्रशासन विभाग दिए गए। दोनों ही मंत्रियों को ये विभाग रास नहीं आए।