कड़ी निगरानी के बीच 7वें चरण का मतदान जारी, बूथों पर दिखा वोट डालने का उत्साह

बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में आज मतदान हो रहा है। इसमें पटना के तीन प्रखंड भी शामिल हैं। मतदान सुबह सात से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करने के लिए बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। वोट करने आए मतदाताओं में महिलाओं, बुजुर्गों-दिव्‍यागों की अच्‍छी खासी तादाद है। मतदाताओं के बीच काफी उत्‍साह दिख रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण के मतदान को लेकर 12,786 मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी बूथों पर मानक के अनुसार सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही चिह्नित मतदान केंद्रों से लाइव वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में 72 लाख 85 हजार 589 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 38 लाख 34 हजार पुरुष एवं 34 लाख 50 हजार 436 महिला मतदाता और 272 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 1 लाख 807 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 47,170 पुरुष और 53,637 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में कुल 27 हजार 730 सीटों के लिए चुनाव होगा। सातवें चरण के चुनाव क्षेत्रों में 3389 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है। आयोग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 18003457243 जारी किया है।

हर पंचायत को सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में दो पदाधिकारि‍यों की तैनाती की गई है। पटना सदर प्रखंड में 7 पंचायत है। दनियावां प्रखंड में 6 पंचायत तथा 90 वार्ड हैं।