ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान सड़क, पेयजल लाइन व सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने लगाया जाम

उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान गांव के रास्ते पेयजल लाइन व सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया।

बता दें कि ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल लाइन व सिंचाई नहर को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।यात्रियों के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई।

पुलिस-प्रशासन जाम स्थल पर मौजूद रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी सुबह 11 बजे तक जाम स्थल पर नहीं आया। उसके बाद तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम आगामी 23 अगस्त को गांव में पहुंचेगी।

ग्रामीणों ने आत्मदाह करने की कोशिश की

विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस साइड पर परियोजना प्रभावित हाट गांव में आवासीय मकानों को ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन की टीम के सम्मुख ग्रामीणों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने अपने ऊपर डीजल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।

हाट गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल ने कहा कि राजस्व और पुलिस टीम उनके मकानों को ध्वस्त करने पहुंची थी, लेकिन उन्होंने विस्थापित भूमि में सड़क, पैदल मार्ग, पानी और बिजली जैसी सुविधा देने की मांग की है। मांग पूरी होने के बाद ही मकानों को ध्वस्त करने दिया जाएगा। आत्मदाह की कोशिश करने वालों में युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमित गैरोला, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, सागर, भावना देवी और प्रभा देवी थे। ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए राजस्व की टीम लौट गई है।