एम्‍स गोरखपुर में अनियंत्रित हुई भीड़- भगदड़, कई मरीज घायल

गोरखपुर। एम्स की ओपीडी शुरू होने के बाद वहां मरीजों की  भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार की सुबह पंजीकरण कराने के लिए एम्‍स में इतनी भीड जुड़ गई कि वहां अव्‍यवस्‍था का माहौल पैदा हो गया। पंजीकरण के लिए एकत्र हुई भीड़ एम्‍स का गेट खुलते ही अनियंत्रित हो गई जिससे भगदड़ मच गई।

सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह चार बजे से ही मरीजों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी जो एम्स के मुख्य गेट से जीआरडी गेट तक पहुंच गयी। सुबह आठ बजे जैसे ही एम्स के मुख्य गेट खुला वैसे ही लोगों की भीड़ ओपीडी की तरफ दौड़ पड़ी जिसमे कई मरीज महिलाएं गिर गईं। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।