एक छोटी सी चिंगारी से हुआ करोडो का नुक्सान

ग्वालियर मे एक छोटी सी चिंगारी से गेहू के के खेतो मे बहुत बड़ी आग लग गयी जिससे किसानो को बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है.किसान अपनी फसल को जलता देख पानी लेकर बुझाने गया लेकिन आग बहुत तेजी से जल रही थी जिसकी वजह से उसे बुझाना असंभव था। दमकल विभाग को कॉल करके जानकारी दी गयी थी लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ वह लगभग 3 घंटे बाद आई थी तबतक फसल पूरी तरह से राख हो चुकी थी। बाद मे गाओ के लोगो ने वंहा के पप्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। आग लगने का कारण एक बीड़ी को बताया जा रहा है. किसी  जलती हुई बीड़ी को खेत मे फेक दिया फसल पूरी तरह से पाकी हुई थी इसलिए देखते ही देखते आग गलग गयी और पुरे 15 सौ  बिगहा खेत की फसल बर्बाद करदी।