उत्तराखंड : विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, आज छह विधेयक बनेंगे अधिनियम

उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर रखे जाने वाले छह विधेयक अधिनियम बन जाएंगे। आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने के संबंध में सरकारसंकल्प लाएगी। जिसे पारित करने के बाद केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

कांग्रेस नेता करण मेहरा को विधानसभा के गेट पर रोक दिया गया। जिस कारण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस विधयक विस गेट पर ही धरने में बैठ गए।
वहीं आज रखे जाने वाले विधेयकों में 19 सितंबर को पारित न्यायालय शुल्क (उत्तराखंड संशोधन)  विधेयक और उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश शीरा नियंत्रण अधिनियम, 1964) अनुकूलन एवं उपांतरण आदेश संशोधन विधेयक। 20 सितंबर को पारित उत्तराखंड माल एवं सेवाकर (संशोधन) विधेयक, उत्तरखंड (उत्तरप्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन विधेयक, उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्राविधान विधेयक और उत्तराखंड सेवा निवृति  लाभ (संशोधन) विधेयक अधिनियम बनेंगे।

 इसके अलावा  सदन के पटल पर उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) अनुकूलन एवं उपांतरण आदेश 2001 संशोधन अध्यादेश आएगा। यह अध्यादेश सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के बाद निवेशकों को पर्वतीय जनपदों में आकर्षित करने के लिए लाया था। इसके तहत 12.5 एकड़ भूमि खरीद पर राजस्व नियमावलियों का सरलीकरण किया गया है। लोकसेवा  आयोग के सप्तदश  वार्षिक प्रतिवेदन और सेवा का अधिकार अधिनियम के अधीन उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा।