आयोग ने स्थगित परीक्षा, अब इस दिन दो पालियों में होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, (यूपीएसएसएससी पीईटी) ने प्रशासनिक कारणों की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, (यूपीएसएसएससी पीईटी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। अब यह परीक्षा 24 अगस्त, 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। 

इस वजह से स्थगित की गई परीक्षा

बता दें कि इससे पहले, यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2021 की तिथि  20 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई थी। हालांकि, परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण ने अब कुछ प्रशासनिक कारणों से लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में तकरीबन 20 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होंगे।