आज 3061 परिवारों को मिलेंगी घरों की चाबियां, लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे सीएम योगी

आज 3061 परिवारों के लिए ‘अपना घर’ का सपना पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल समारोह में उनका गृह प्रवेश कराएंगे। नए घर की चाबियां सौंपी जाएंगी। 15 ब्लॉक में गृह प्रवेश समारोह होगा। इस दौरान लाभार्थियों से सीएम वर्चुअल संवाद भी कर सकते हैं।

इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलते हैं। 2015 से 2020 तक करीब पांच हजार आवास बन चुके हैं। बुधवार को और 3061 परिवारों को घर मिल जाएंगे

अधिकारी ए मनिकन्डन ने बताया कि प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण में आगरा टॉप-3 में शामिल है। 2020-21 में 3297 घरों का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 3061 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 3297 में सिर्फ 51 परिवार ऐसे हैं जिन्हें तीसरी किश्त नहीं मिली