आज है सावन महीने का आखिरी सोमवार ,करिये ऐसे पूजा पूरी होगी हर मनोकामना 

सावन महीने का हर एक सोमवार शिव जी आराधना के लिए समर्पित होता है। इसलिए आज 8 अगस्त को सावन महीने का आखिरी सोमवार है। ऐसे में भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्तों के पास एक दिन का समय बचा हुआ है। इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हैं। सावन सोमवार के दिन सुबह से मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस दिन जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है। शिव पुराण में सावन सोमवार के महत्व का वर्णन मिलता है। शिव पुराण के अनुसार इस दिन जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेगा उसकी सभी इच्छा पूर्ण होगी। इसके अलावा सावन के आखिरी सोमवार पर व्रत रखने के साथ शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त कुछ विशेष मंत्रों का जाप कर सकते हैं।जोकि इस प्रकार है -ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्

ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।।