अस्पताल में अनोखी कतार: कभी टीकाकरण से बचने के लिए नदी में कूद गए थे लोग, अब समझ में आई अहमियत, तस्वीरें

जी हां, ये वही बाराबंकी है जहां कभी टीकाकरण से बचने के लिए एक गांव के लोग नदी में कूद गए थे। आज जब टीके की अहमियत पता लगी तो सीएचसी बनीकोडर में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए बारिश के दौरान लोगों ने कतार में अपनी जगह सुरक्षित रखने के लिए जूते-चप्पल रखा और किनारे हट गए।

दरअसल, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज रफ्तार से टीकाकरण किया जा रहा है जिससे कि महामारी की तीसरी लहर से पहले से ही लोगों को सुरक्षित किया जा सके। इसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीकाकरण की दोनों डोज लेने के बाद लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की थी।

प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें चार करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने पहली डोज ली है। मंगलवार को 514551 लोगों का टीकाकरण किया गया