अमित शाह बोले, बंगाल में BJP की सरकार बनी तो लागू होगा सातवां वेतन आयोग

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के दौरे पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर हमला किया। उन्होंने बंगाल में हुई महागठबंधन की रैली पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की रैली में भारत माता की जय के नारे नहीं लगते हैं और इनका मकसद सिर्फ मोदी जी को हटाना है।  उन्होंने कहा कि बीजेपी की रथ यात्रा और हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए जगह ना मिलने को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा।  आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल सरकार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा में मंगलवार को उतरने की अनुमति नहीं दे रही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना था कि यह बिल्कुल सच नहीं है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि बनर्जी राज्य में पार्टी के बढ़ते प्रभाव से डर रही हैं।