अपनी किडनैपिंग की झूठी सूचना देकर दोस्त के घर डिनर पर गया था व्यवसायी, चार गिरफ्तार

नोएडा की सेक्टर-20 थाना पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यवसायी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सेक्टर-20 थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-5 स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक का अपहरण हो गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि व्यवसायी का अपहरण नहीं हुआ है। वह अपने एक दोस्त के साथ सेक्टर-18 में भोजन करने गए हैं।

जांच के दौरान मामला झूठा पाए जाने के बाद पुलिस ने व्यवसायी राकेश कुमार, उसके दोस्त पंकज बिधूड़ी, सूचना देने वाले सुरक्षा गार्ड अजय पांडे व सुरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है।