युवक ने खुद को आग लगाई, हुई मौत

नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में एक युवक ने मंगलवार शाम को अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली और बुरी तरह जल गया। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

थाना ईकोटेक-3 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि गांव सादुल्लापुर में रहने वाले 25 वर्षीय ओमकार ने मंगलवार शाम को अपने घर पर मिट्टी तेल स्वयं पर डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि युवक मानसिक तनाव में था।