मिर्जापुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, हादसे में महिला सहित 5 लोगो की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रक्षाबंधन पर्व पर रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। कछवां थाना क्षेत्र के जलालपुर के पास दो बाइक भिड़ंत में एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के पास चील्ह-गोपीगंज मार्ग दोपहर में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। अदलहाट बाजार स्थित करमा रोड तिराहे के पास रविवार की दोपहर बाद रोडवेज बस की टक्कर से राखी लेकर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी हादसों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। लालगंज थाना क्षेत्र के बहेरा पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम फोरलेन मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने 26 वर्षीय अज्ञात बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

हादसा नंबर-1

कछवां थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी सुधांशु(20) पुत्र उमेश कुमार सुबह गैस खत्म होने पर अपने साथी संजय कुमार(23) के साथ बजहा गांव गया था। वह गैस लेकर वापस लौट रहा था। संजय जलालपुर के पास पहुंचा था कि चुनार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया।

हेलमेट न लगाए होने से सुधांशु के सिर में गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि सूचना के बाद समय से एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। 112 की पीआरवी की गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले जाया गया। मौके पर चिकित्सक नहीं मिले। एक घंटे तक इंतजार करने के बाद पुलिस कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले आई। वहां भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे, इसके चलते पुत्र की मौत हो गई। अगर अस्पताल पर चिकित्सक मौजूद रहते तो उसके पुत्र की जान बच जाती। मृतक सुधांशु को दो बड़ी बहनें हैं। जो अपने भाई को राखी बांधने के लिए इंतजार कर रही थी।

हादसा नंबर-2

भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के बिछिया भानपुर गांव रुक्मिणी देवी(42) अपने पति वंशलाल बिंद के साथ बाइक से अपने मायके मिर्जापुर जिल्हें के चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर गांव में शंकर बिंद के यहां राखी राखी बांधने जा रही थी। बाइक चेतगंज चौकी के धौरहरा गांव के विसुनदासपुर इलाके में पहुंची कि मिर्जापुर की तरफ से जा रही सब्जी लदी डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को हल्की चोट लगी।

हादसा नंबर-3

अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनखरा गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र दीपक(18) अपने साथ चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नींबूपुर गांव निवासी बुआ के पुत्र गौतम पटेल के पुत्र लक्की पटेल उर्फ पिंटू(19) के साथ बाइक से राखी पहुंचाने के लिए अपने मामा के घर जा रहा था। दीपक के मामा का घर अदलहाट थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में है। वह अदलहाट बाजार के कर्मा रोड के पास पहुंच कर सड़क पार कर रहा था कि उसी समय वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया। सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को थाने लाई। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा नंबर-4

लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरा आराजी व बहेरा गांव के पास फोरलेन सड़क पर बाइक से लालगंज की तरफ जा रहे युवक(26) को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। बाइक में धक्का मारकर अज्ञात वाहन सवार भाग गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने पर पहुंची। शव के पहचान के लिए पुलिस देर शाम तक लोगो से संपर्क करती रही, पर उसका शिनाख्त नहीं हो सका।