अहमदाबाद। हीरा व हवाला कारोबार से जुड़े युवकों को लूटने के लिए बीती रात लुटेरों ने बस हाईजैक कर ली और हथियार की नोंक पर 90 लाख रुपये से अधिक की नकदी व हीरे लूट ले गये। घटना के बाद पुलिस ने कई इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरु की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को उत्तर गुजरात से अहमदाबाद की ओर आ रही राज्यपरिवहन निगम की बस को 8 से 9 बदमाशों ने हाईजेक कर लिया। यह सनसनीखेज लूट की घटना मेहसाणा व अहमदाबाद के बीच लाघजण थाना क्षेत्र मे हुई।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के कालूपुर क्षेत्र के हीरा व हवाला कारोबारी एस प्रविचन्द्र पेढी में काम करने वाले तीन कर्मचारी चार थैलों में हीरा व नगदी लेकर पालनपुर से अहमदाबाद आने के लिए बस में बैठे थे। वहीं उनावा गांव के पास से नौ बदमाश बस में सवार हुए थे। जैसे ही बस मेहसाणा- अहमदाबाद के बीच नदासण वोटरपार्क के पास पहुंची तो बस में पहले से ही सवार बदमाशों ने ड्राइवर पर तमंचा तानकर बस को रुकवा लिया और बस की चाबी छीन ली। इससे बस में सवार लोग डर गये। बदमाशों ने हवाला कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर हीरा व नकदी भरा बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश जंगल में भाग गये।