निर्माण में नियमों का उल्लंघन करने पर आठ घरों के कब्जा प्रमाणपत्र रद्द

सुशांत लोक फेज-2 में आठ मकानों के कब्जा प्रमाणपत्र (ओसी) रद्द कर दिए गए। इनमें ब्लॉक सी और ई के दो-दो मकान तथा ब्लॉक एफ, डी, जी, ए का एक-एक मकान शामिल हैं।

 डीटीपी की तरफ से दस नवंबर को गठित की गई पांच टीमें बिल्डर द्वारा बनाई लाइसेंसी कॉलोनियों में मकानों की जांच कर रही हैं। ये टीमें इन मकानों में इमारत योजना और नक्शे के विरुद्ध हुए निर्माण की जांच कर रही हैं। कई कॉलोनियों की जांच में सामने आया कि लोगों ने घरों को आगे-पीछ़े से बंद कर दिया है। जबकि इन्हें खुला होना चाहिए। इसी तरह कई इमारत में भूतल पर पार्किंग की जगह पर कमरे बनाए गए हैं। वहीं, बालकनी में भी लोगों ने शौचालय बना दिए हैं।

जेई के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट के बाद पालम विहार, उप्पल साउथ एंड, विपुल वर्ल्ड सनसिटी, डीएलएफ-वन, वाटिका सेक्टर-83, एलामेडा डीएलएफ में 41 मकानों के कब्जा प्रमाण पत्र रदद किए जा चुके हैं।

शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की

 प्रवर्तन टीम की तरफ से निर्माण साइटों का निरीक्षण किया जाता रहा है। अब शिकायतें को लेकर तेजी से जांच शुरू कर दी गई है। अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर जेई के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीमें गठित बनाई हैं। उल्लंघन पाए जाने पर विभाग साथ के साथ कार्रवाई भी कर रहा है।