दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में दाखिले के लिए कल होगी परीक्षाएं

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में दाखिले के लिए 26 अगस्त से परीक्षाएं होगी। जिसमें अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ लेखन सामग्री व सैनिटाइजर भी ले जा सकेंगे लेकिन इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल, कैलकुलेटर, बैग आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। परीक्षा के दौरान परिसर में प्रवेश करते समय कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा।

विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. सतीश चंद पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर समेत कुल 10 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। सुबह 9-11 बजे और दोपहर में 2-4 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी।

सुबह की पाली में होगी स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं

स्नातक के विभिन्न विषयों की कुल 4022 सीटों के लिए 65730 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। ऐसे ही परास्नातक की 1905 सीटों के लिए 20197 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक सुबह 9-11 बजे तक होगी। परास्नातक प्रवेश की परीक्षाएं 26 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेंगी। परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9-11 बजे और दोपहर में 2-4 बजे तक होगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर अपलोड कर दिया गया है।

एबीवीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गोरखपुर। एबीवीपी महानगर इकाई ने गोरखपुर विश्विद्यालय में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। महानगर मंत्री प्रभात राय ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर में प्रभात राय- 8382065635, आकाश-7355600916, हर्षवर्धन सिंह-9415286885, सौरभ गौड़- 8400120612, अनुराग मिश्रा के मोबाइल नंबर 7752847775 पर संपर्क किया जा सकता है।