चोरी :गुरुकुल पुण्डरी से हजारो रुपये और सामान गायब

स्वामी ब्रम्हानंद गुरुकुल मे हजारो रुपये का सामान चोरी और वंहा के चौकीदार का मोबाइल चोरी काके चोर भाग गया।  मौके पर मौजूद चौकीदार ने बताया की वह अपने एक फ़ोन को चार्ज पर लगाकर दूसरे से बात कर रहा था तभी एक चोर दीवार कूदकर आया और तोटिया ,नल के पाइप और उसका मोबाइल लेकर भाग गए. कैमरा की सहायता से देखा जा सकता है की कैसे चोर चोरी करके फरार हो गया।  पुरे मामले की जानकारी पुलिस क दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.