लगातार बढ़ता जा रहा है वायरल फीवर

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भले ही अभी न हो, लेकिन वायरल फीवर के प्रकोप ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद शुरू हुए वायरल फीवर का रूप पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। वायरल फीवर से संक्रमित व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। साथ ही मरीजों को यह बुखार लंबा कष्ट दे रहा है। गोरखपुर जिला अस्पताल की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में करीब 50 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। अन्य 50 प्रतिशत मरीजों में डायरिया, कालरा और टायफायड के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से डॉक्टर भी चिंतित है। जानकारी के मुताबिक, वायरल फीवर के मरीजों के गले में खराश, बदन दर्द के साथ तेज बुखार और दस्त की शिकायतें हैं। ऐसे मरीज बड़ी संख्या में जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग की तीन ओपीडी में गुरुवार को करीब 500 मरीज इलाज के लिए आए थे। इनमें 50 प्रतिशत मरीजों में वायरल फीवर की समस्या देखने को मिली है।