मेरठ में सामूहिक दुष्कर्म पीड़‍िता का एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास

मेरठ। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महीने भर से भी अधिक समय के बाद भी न्याय न मिलने से आहत एक महिला ने आज मेरठ में एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास किया। वह लंबे समय से यहां पर न्याय की गुहार लगा रही थी। उधर आरोपी मजे से घूम रहे हैं।

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र की निवासी महिला का आरोप है कि करीब एक महीने पहले एक युवक प्लाट दिखाने के बहाने उसको सूनसान जगह पर ले गया। वहां पर पहले से मौजूद लोगों ने उसको दबोच लिया। इसके बाद खंडहर में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना के बाद से वह रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर एसएसपी दफ्तर के चक्कर लगा रही है।

पीडि़ता ने न्याय न मिलता देख आज एसएसपी ऑफिस में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां पर महिला पुलिस कर्मियों ने पीडि़ता के हाथ से केरोसिन की भरी बोतल छीनी। पीडि़ता ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने भावनपुर थाना की फोर्स पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। महिला पुलिसकर्मियों ने उसको मुश्किल से बचाया।

वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। पैसे ना देने पर उसने दो दिन पहले आत्मदाह करने की बात कही थी। यह ऑडियो मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी ने महिला के खिलाफ आत्मदाह की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय महिला का कहना है कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है। 14 दिसंबर को मेडिकल थाना क्षेत्र के कालिया गढ़ी निवासी सुबोध त्यागी, ताराचंद और जयपाल उसे जमीन दिखाने के बहाने भावनपुर क्षेत्र के गांव किनानगर स्थित खेत पर ले गए और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला तीन दिन पहले भी एसएसपी ऑफिस आई थी। पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया था।

महिला एसएसपी ऑफिस के बाहर केरोसिन डालकर अंदर आई और आत्मदाह की कोशिश की। वहीं आरोपियों के परिजन भी एसएसपी ऑफिस पहुंचे और महिला की कुछ ऑडियो एसएसपी को दी। उसमें महिला दो दिन पहले आरोपियों से नाजायज पैसों की मांग कर रही है। रकम ना मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दे रही है। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि महिला के आरोप अभी पुष्‍ट नहीं हुए हैं। महिला की कुछ ऑडियो हाथ लगी हैं, जिनमें ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आ रहा है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच भावनपुर थाने से महिला थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। साथ ही आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।