बुलंशहर हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए शासन ने एक और अधिकारी को हटा दिया है। बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन रंजन सिंह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव को भेजा गया है। अलीगढ़ में एसपी क्राइम आशुतोष द्विवेदी को अलीगढ़ में ही एसपी सिटी बनाया गया है। नोएडा में 49वीं वाहिनी पीएसी में तैनात उप सेना नायक डॉ. अरविंद कुमार को अलीगढ़ में एसपी क्राइम बनाया गया है।
बुलंदशहर हिंसा में अब तक किस्तों में वहां के अफसरों का तबादला किया गया है। सबसे पहले चौकी इंचार्ज और पुलिस उपाधीक्षक को हटा गया। उसके बाद एसएसपी को हटाने का आदेश हुआ। एसएसपी के तबादले के अगले दिन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रईस अख्तर को हटा दिया गया था। रईस अख्तर को हटाए जाने को लेकर सवाल भी उठे थे कि जिस अपर पुलिस अधीक्षक के क्षेत्र में घटना हुई और जिसके क्षेत्र में इतना बड़ा इज्तिमा हुआ था, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिसका इससे कोई मतलब नहीं था उसे हटा दिया गया। सूत्रों का कहना है कि डीजीपी मुख्यालय ने बुलंदशहर हिंसा की घटना के बाद प्रवीन सिंह को ही हटाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन कार्रवाई एसपी सिटी के स्थान पर एसपी ग्रामीण के खिलाफ कर दी गई।
हिंसा की जांच कर रही एसआईटी का हिस्सा थे प्रवीन रंजन
अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन रंजन बुलंदशहर हिंसा की विवेचना के लिए बनी एसआईटी का भी हिस्सा थे। इस एसआईटी में जिन दो राजपत्रित अधिकारियों को रखा गया था उसमें प्रवीन रंजन सिंह के अलावा राघवेंद्र कुमार मिश्रा शामिल थे। एसआईटी की निगरानी आईजी मेरठ राम कुमार कर रहे हैं।