
परिवहन मंत्रालय ने जारी किये आदेश की १२ मार्च से पहले सभी अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट कराये, जिनका ड्राइविंग लाइसेंस साल २००२ से अधिक पुराण है उनके लिए यह अपडेट करना बहुत जरुरी है। इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या सुरु हो चुकी है. फिलहाल तो घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस और डुप्लीकेट सभी का कार्य हो रहा है. उसके बाद यह १२ जायेंगे. मंत्रालय ने सभी आर टी ओ को निर्देश कजारी किये है. की वह हाथो से लिखी डायरी पर पुराने लिखे ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा ऑनलाइन करे. १२ मार्च तक सारथि बैकलॉग का लिंक खुला रहेगा उसके बाद यह बंद हो जायेगा.