“मानव सेवा परमो धर्म:” इस कथन को चरितार्थ किया है उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने जिन्होंने सेक्टर 17 के चौक पर सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को देखकर अपना काफिला रुकवाया और अपनी गाड़ी में बैठा कर अस्पताल भिजवाया। मंत्री जी निःस्वार्थ जनसेवा और एक सच्चे जनप्रतिनिधित्व के आदर्श हैं। उनकी इसी सादगी और सरलता का ही परिणाम है की आज फरीदाबाद की जनता उन्हें अपने अगले सांसद के रूप में देख रही है।