कहीं आफत तो कहीं राहत देंगे कल से होने वाले बदलाव, जानें नए नियम

अगस्त की पहली तारीख बैंक ग्राहकों को खुशी और गम दोनों ही देने जा रही है। एक निजी क्षेत्र की बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए एटीएम सेवा में कटौती कर चार्ज लगाने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर वेतन में देरी होने पर परेशान रहने वाले शहरियों को अब पहली तारीख को ही अपेक्षित खुशी मिल जाया करेगी।

छुट्टी के दिन भी आएगी तनख्वाह
यदि पहली तारीख को रविवार पड़ रहा है। या किसी अन्य कारण से बैंक की छुट्टी पड़ रही है। तब भी वेतनभोगियों को चिंता करने की जरूरत नहीं। नीतिगत निर्णय के बाद नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस अब अवकाश के दिनों में भी काम करेगा। इसके चलते अब वेतन के साथ-साथ पेंशन, ब्याज आदि का भुगतान भी लोगों को समय से मिल जाएगा।

एटीएम से पैसे निकालना महंगा
निजी क्षेत्र की एक बैंक ने अपने ग्राहक सेवा नियमों में बदलाव किया है। अब नकदी की निकासी के चार ही मौके निशुल्क मिलेंगे। महीने के पांचवें मौके पर बैंक द्वारा 150 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। अगले मौकों पर भी इसी दर से चार्ज देना होगा। होम ब्रांच से एक लाख से अधिक की नकदी पर भी चार्ज की देयता होगी। नॉन हो में लिमिट 25 हजार रुपये है।

यह चार्ज हुए महंगे
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एटीएम निकासी की शुल्क देयता में बदलाव किया है। वित्तीय लेन-देन के लिए इंटरचेंज फीस को 15 रुपये से बढ़ा कर 17 रुपये कर दिया गया है। जिन मामलों में नकदी की निकासी नहीं की जाती, अन्य प्रकार की सेवाएं ली जाती हैं, ऐसे प्रकरणों के लिए भारत की केन्द्रीय बैंक ने चार्ज को पांच रुपये से बढ़ा कर छह रुपये कर दिया है।

महंगी होगी डोर स्टेप बैंकिंग
एक अगस्त से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों से डोर स्टेप बैंकिंग के लिए चार्ज लेना शुरू करने वाला है। अभी तक यह चार्ज नहीं लिया जाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीपीबी अब बैंक के ग्राहकों को उत्पाद एवं दी गई सेवा के अनुसार डोर स्टेप सेवा के लिए 20 रुपये का चार्ज लेगा। इसमें तय दर के अनुसार जीएसटी भी देय होगा।