UPSESSB PGT Answer Key 2021 : यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, यह रहा Direct Link

UP PGT Exam Answer Key 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर ( पीजीटी ) भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। बोर्ड ने अभी कुल 23 में से 10 विषयों की आंसर-की जारी की है। इनमें हिन्दी, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, सोशोलॉजी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, तर्कशास्त्र, वाणिज्य, संगीत गायन शामिल हैं। इन विषयों के अभ्यर्थी upsessb.org पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक अपनी आंसर-की चेक कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई ऐतराज है तो वह अपनी आपत्ति objection.upsessb.org पर जाकर 21 अगस्त 2021 तक दर्ज करवा सकता है।

यूपीएसईएसएसबी पीजीटी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त और 18 अगस्त दो दिन आयोजित हुई थी। पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4,73,401 आवेदन प्राप्त हुए थे। 2595 पदों के लिए ये भर्ती हो रही है।

आंसर-की नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी अपनी बुकलेट सीरीज के मुताबिक अपने उत्तरों का मिलान करें। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड से ही आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। ईमेल, पोस्ट से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्ति के साक्ष्य पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए और उसका साइज 200 केबी से ज्यादा न हो। इसी फॉर्मेट में साक्ष्य को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। ऑनलाइन ऑब्जेक्शन पोर्टल से संबंधित समस्याओं के लिए चयन बोर्ड की हेल्पलाइन 0532-2266851 व 8468007598 पर संपर्क कर सकते हैं।

Direct Link – UPSESSB PGT Answer Key 2021 PDF

यूपीएसईएसएसबी के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के 15,198 पदों के लिए, जिसमें टीजीटी के 12,603 ​​पद और पीजीटी के 2,595 पद शामिल हैं, कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अधिकारियों ने बताया था कि कुल 16 विषयों के टीजीटी पदों के लिए कुल 7, 10,854 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4,73,401 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

एक-एक पद के लिए कड़ा मुकाबला:

लेक्चरर (इतिहास) के 90 पदों के लिए रिकॉर्ड 45,647 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लेक्चरर (शिक्षा) के 30 पदों के लिए 16,848 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

गृह विज्ञान के 13 पदों पर 13,175 आवेदन  प्राप्त हुए हैं।

पीजीटी गणित के 99 पदों पर 29,759 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पीजीटी समाजशास्त्र के 78 पदों पर 37,359 आवेदन प्राप्त हुए हैं

पीजीटी कृषि के 38 पदों पर 9,176 आवेदन प्राप्त हुए हैं।