UP Health Officer Recruitment 2021: यूपी स्वास्थ्य विभाग में हो रही बंपर भर्तियां, क्या आपको है इसकी जानकारी

अगर आप भी  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। इसके लिए आप नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

अगर आप भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक खास जानकारी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश (National Health Mission) के अंतर्गत यूपी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) की लगभग 800 पदों पर भर्तियां हो रही हैं जिसके लिए 28 जुलाई से 17 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी व ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस परीक्षा की तैयारी के लिए सफलता के कोर्स से जुड़ सकते हैं।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता:

वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं ऐसे अभ्यर्थियों के पास जीएनएम (GNM) में डिप्लोमा या नर्सिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क:

यूपी हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ ऑफिसर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। 

कब शुरू की किया गया था यह मिशन:

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन(National Rural Health Mission) (एनआरएचएम) एक ग्रामीण भारत भर के  ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम है। यह योजना 12  अप्रैल 2005 को शुरू की गयी। मिशन के आरंभ में यह मिशन केवल सात साल (2005-2017) के लिए रखा गया था, यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा में केंद्र सरकार की यह एक प्रमुख योजना है। इसका प्रमुख उद्देश्य पूर्णतया कार्य कर रही, सामुदायिक स्वामित्व की विकेंद्रित स्वास्थ्य प्रदान करने वाली प्रणाली विकसित करना है। 

क्या हैं इस मिशन के प्रमुख कार्य:

मिशन के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च में बढोत्तरी। स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचा का सुधार, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत बनाना। देशी/ परंपरागत आरोग्य प्रणालियों को बढावा देना, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य अंग बनाना। निजी स्वास्थ्य क्षेत्र का नियमीकरण, इसके लिए मापदंड और अधिनियम बनाना। निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ साझेदारी बनाना। लोगों को इलाज प्राप्त करने के लिए जो खर्च करना पड़ता है, उसके लिए उचित बीमा-योजनाओं का प्रबंध करना। ज़िला कार्यक्रमों का विकेंद्रीकरण करना ताकि ये ज़िला स्तर पर चलाये जा सकें। स्वास्थ्य के प्रबंधन में पंचायती राज संस्थाओं / समुदाय की भागीदारी को बढाना। स्मयबद्ध लक्ष्य और कार्य की प्रगति पर जनता के सामने रिपोर्ट पेश करना। 

फ्री में करें पक्की तैयारी 

अगर आप भी रेलवे, बैंक, एसएससी या डिफेंस में सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको Safalta के साथ जुड़कर इसकी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। यहां  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कंप्लीट तैयारी और रिवीजन कराया जाता है। आप Safalta-app डाउनलोड कर यहां चल रहे किसी भी कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं।