UP CT Nursery NTT DPEd : यूपी में सीटी नर्सरी, एनटीटी व डीपीएड में दाखिले के लिए आवेदन 10 अगस्त से

UP CT Nursery NTT DPEd Online Application Form 2021 : सीटी नर्सरी, एनटीटी (डीपीएसई-डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन) और डीपीएड प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.entdata.co.in पर 10 अगस्त दोपहर से शुरू होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समय सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी। अभ्यर्थी 8 सितंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर की शाम 6 बजे तक है।

सीटी नर्सरी और एनटीटी में प्रवेश के लिए केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे। एनटीटी के 21 कॉलेजों में वर्तमान में 1500 सीटें हैं। प्रयागराज व आगरा स्थित दो संस्थाओं में सीटी नर्सरी की कुल 67 सीटें हैं।

राजकीय महिला शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था प्रयागराज में डीपीएड की 25, राजकीय शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था रामपुर में 50, क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ में 30 व गांधी स्मारक संस्थान जौनपुर में 25 सीटें हैं।