Realme Sale : मोबाइल पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, 4 दिन मिलेंगे ये बंपर ऑफर

रियलमी की 4 फरवरी से 7 फरवरी तक  सेल कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है। 4 दिन तक चलने वाली इस सेल में कस्टमर्स को रियलमी स्मार्टफोन खरीदने पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर्स रिलयमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन की वेबसाइटपर मिल रहा है। रियलमी यू1  की कीमत 1,000 रुपये घटा दी है। ये स्मार्टफोन अमेजन और रियलमी की वेबसाइट पर 10,999 रुपये में मिल रहा है। रियलमी ने 15 फीसदी कैशबैक के के लिए मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक के साथ भी साझेदारी की है।

सेल के पहले दिन यानी आज 4 फरवरी को रियलमी यू1 (Realme U1) स्मार्टफोन खरीदने पर रियलमी बड्स (Realme Buds) मुफ्त दिए जाएंगे। ये ऑफर स्टॉक रहने तक ही मिलेगा।

5 फरवरी को रियलमी सी1 (Realme C1) ग्राहकों को 500 रुपये के मूवी वाउचर फ्री में दिए जाएंगे। ये कस्टमर 8 फरवरी को लकी ड्रॉ के जरिए चुने जाएंगे।

6 फरवरी को रियलमी2प्रो (Realme 2 Pro) स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 500 रुपये की कीमत का गूगल प्ले वाउचर दिया जाएगा। ये भी लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा।

7 फरवरी को 12 बजे, 3 बजे और 6 बजे रियलमी टेक बैगपैक्स खरीदने वालों को रियलमी बड्स (Realme Buds) दिए जाएंगे।