Rajasthan Election:अशोक गहलोत और सचिन पायलट लड़ेंगे चुनाव, CM पर सस्पेंस गहराया

 कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे।

भाषा के अनुसार, गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा की ओर से प्रचारित किया जा रहा था कि कांग्रेस में फूट है, अंदरूनी कलह है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा, ‘मैं यानी गहलोत और पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।’

इस मौके पर मौजूद पायलट ने भी कहा, ‘राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन पर मैं चुनाव लडूंगा। गहलोत जी भी चुनाव लड़ेंगे।’ गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा।

सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले झटका लगा है। दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश मीणा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। आपको बता दें कि हरीश मीणा पूर्व डीआईजी हैं और 2014 में बीजेपी शामिल हुए थे।

इसके अलावा भाजपा विधायक हबीब उर रहमान बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। नागौर से विधायक रहमान को भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची में जगह नहीं दी गयी है। इससे नाराज होकर वह भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। रहमान ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।’