Pulwama Terror Attack : शहीद विजय के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ

देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भटनी क्षेत्र के छपिया शहीद विजय कुमार मौर्य के जयदेव पहुंचे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयप्रकाश निषाद, डीएम अमित किशोर ने हेलीपैड पर की सीएम की अगुआनी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया के छपिया जयदेव गांव पहुंचे। वहां पर शहीद विजय कुमार मौर्य के परिजनों से उन्‍होंने मुलाकात की। उसके बाद उन्‍होंने शहीद की पत्नी से भी मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

अंत्येष्टि में सीएम के शामिल न होने का मलाल

शहीद की पत्नी व पिता को मुख्यमंत्री के अंत्येष्टि में शामिल नहीं होने का मलाल है। शहीद की पत्नी ने रोते हुए कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस एक मांग किया था कि मुख्यमंत्री ही आए और मेरे पति के अंतिम संस्कार में शामिल हों। शहीद के पिता रामायण ने कहा कि बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। इसका मुझे फख्र है, लेकिन मेरी बहू की मांग थी कि मुख्यमंत्री जी आए और मेरे बेटे के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दें, लेकिन वे नहीं आए। मेरी बहू की यह मांग पूरी नहीं हुई इस बात का मलाल हम लोगों को हमेशा रहेगा।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

शहीद के गांव छपिया जयदेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना के बाद सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में जनपद के सभी थानाध्यक्ष छपिया जयदेव पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची भी छपिया जयदेव पहुंचे और सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को जानकारी दी।

शहीद के घर तक सीसी रोड बनवाएंगे कलराज

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद कलराज मिश्र ने भटनी के छपिया जयदेव निवासी शहीद विजय कुमार मौर्य के घर तक सीसी रोड बनवाने की घोषणा की। इसके अलावा शहीद के घर शौचालय बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को जो भी मदद होगी, दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विजय कुमार मौर्य की शहादत बेकार नहीं जाएगी। देश को इस जांबाज पर नाज है।