Oppo F11 Pro की पहली सेल 15 को, जल्द लॉन्च होने वाले Vivo V15 से मिलेगी चुनौतीOppo F11 Pro की पहली सेल 15 को, जल्द लॉन्च होने वाले Vivo V15 से मिलेगी चुनौती

नई दिल्ली – चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo F11 Pro हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। अभी आप इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, Vivo भी अपना एक और पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo V15 भारत में लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में थाइलैंड में लॉन्च किया है। Vivo ने पिछले महीने Vivo V15 Pro को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo V15 के कई फीचर्स Vivo V15 Pro से मिलते हैं।

Oppo F11 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.90 फीसद तक दिया गया है। फोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर के साथ आता है। Oppo F11 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है जबकि Oppo F11 Pro 6GB+128GB मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मेमोकी को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपको 5GB का Oppo क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 पर काम करता है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। प्राइमरी रियर कैमरे का अपर्चर f/1.79 दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में सुपरफास्ट VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, VOOC 3.0 सुपरफास्ट चार्जिंग VOOC 1.0 के मुकाबले फोन चार्ज करने में 20 मिनट कम समय लगाता है। फोन की कीमत 24,990 रुपये है।

थाइलैंड में लॉन्च हुए Vivo V15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P70 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन में डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट और ड्यूल 4G सिम स्लॉट दिया गया है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा फीचर्स दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है। दो अन्य कैमरे 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का फिंगरप्रिटं स्कैनर बैक में दिया गया है। इसे भारत में 22,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।