OnePlus 6T अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च, एंड्रॉइड 9 और 4000mAh बैटरी होगी खासियत

नई दिल्ली । OnePlus 6 के अपग्रेडेड वेरिएंट OnePlus 6T को इस साल अक्टूबर तक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह अमेरिकी कंपनी T-Mobile एक्सक्लूसिव डिवाइस होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि T-Mobile के साथ नेटवर्क को ऑप्टीमाइज करने के लिए OnePlus 6T का एक खास वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि जब OnePlus 6T को लॉन्च किया जाएगा उसी के आस-पास गूगल पिक्सल को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

OnePlus 6T की कीमत:

पिछले वेरिएंट के मुकाबले OnePlus 6T को ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, OnePlus 6T इसके डाउनग्रेड वेरिएंट OnePlus 6 से 20 डॉलर महंगा हो सकता है। OnePlus 6T की कीमत 550 डॉलर यानी करीब 39,000 रुपये होने की उम्मीद लगाई जा रही है। OnePlus 6 की भारत में शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।

OnePlus 6T में ये हो सकती हैं खासियतें:

लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6.28 इंच का फुल एचडी+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। आपको बता दें कि OnePlus 6 में भी यही डिस्प्ले दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि OnePlus 6T में कंपनी नॉच हटा सकती है जिसके चलते स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो बढ़ सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। सॉफ्टवेयर की बता करें तो यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करेगा। साथ ही इसमें दो वेरिएंट दिए जाने की उम्मीद है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोन को पावर देने के लिए OnePlus 6T में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा शाओमी भी अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस फोन को भारत मे किस दिन लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत 30,000 रुपये के करीब होने की उम्मीद है। इस कीमत में अगर यह फोन लॉन्च होता है तो इसे वनप्लस 6 और आसुस जेनफोन 5जेड से कड़ी टक्कर मिलेगी।

OnePlus 6T में ये हो सकती हैं खासियतें: