
ओटीटी फिल्म: मिमी (Mimi)
कास्ट: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कृति सैनन (Kriti Sanon), मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, सई ताम्हणकर
डायरेक्टर: लक्ष्मण उटेकर
कहां देखें: जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स Also Read – Mimi लीक होने से बेहद दुखी हैं डायरेक्टर Laxman Utekar, बोले- ‘दो साल की मेहनत का ये फल मिला’
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कृति सैनन (Kriti Sanon), मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) रिलीज हो गई है। मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज और कृति को बर्थडे गिफ्ट देते हुए तय तारीख (30 जुलाई) से 4 दिन पहले (26 जुलाई) ही फिल्म रिलीज कर है। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘माला आई वहायची’ (Mala Aai Vhhaychy) का रीमेक है। रीमेक के मामले में कम ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं। हमने भी फिल्म देख ली है। क्या ये फिल्म हमारी उम्मीदों पर उतरती है, पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू…. Also Read – Mimi Twitter Review: Kriti Sanon की एक्टिंग देख गदगद हुए दर्शक, Pankaj Tripathi ने लगाया कॉमेडी का तड़का
कहानी- फिल्म की कहानी राजस्थान की रहने वाली एक लड़की मिमी (कृति सैनन) की है जो कि डांसर है और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है। मुंबई जाने के लिए उसके पास पैसों की कमी है और उसके सपने पूरे करने के लिए एंट्री होती है भानु (पंकज त्रिपाठी) की। भानु एक टैक्सी ड्राइवर है जो एक अमेरिकन कपल को राजस्थान घुमा रहा होता है। अमेरिकन कपल जॉन (एडन वायटॉक) और समर (एवलिन एडवर्ड्स) के साथ दिक्कत ये है कि समर कभी मां नहीं बन सकती और दोनों सरोगेसी के जरिए उनके बच्चे को जन्म देने के लिए एक सुडौल कदकाठी की लड़की खोज रहे हैं। उनकी खोज मिमी पर आकर खत्म होती है और जरिया बनता है भानु। भानु मिमी को पैसों का लालच देता है और मिमी अमेरिकन कपल के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख किराए पर देने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद जब सरोगेसी की प्रक्रिया लगभग खत्म हो जाती है तो अमेरिकन कपल बच्चे को लेने से इनकार कर देता है और फिर मामला पेचीदा हो जाता है। आगे क्या होता है? इसके लिए आप फिल्म देख लीजिए…