कुणाल कामरा से मुनव्वर फारूकी तक का विवाद: पिछले 10 सालों में कैसे स्टैंडअप कॉमेडी राजनीति का शिकार बन गई

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को उनके हालिया शो के बाद खार पुलिस ने समन भेजा है। पिछले 10 सालों में स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया राजनीतिक घमासान का केंद्र बन गई है।

कुणाल कामरा के शो के बाद मचा बवाल

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के बाद सियासी हलचल देखने को मिली। हाल ही में अपने शो में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक विवादित पैरोडी पेश की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। खार पुलिस ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी कई स्टैंडअप कॉमेडियन्स विवादों में फंस चुके हैं। समय रैना जैसे कॉमेडियन भी विवादों से घिरे रहे हैं। पिछले 10 सालों में कई स्टैंडअप कॉमेडियन्स को जेल जाना पड़ा या उन्हें शो के दौरान ही पीटा गया, जब कुछ वर्गों ने उनके शो को उकसाने वाला माना।

टीवी, ओटीटी से लेकर लाइव शो तक का सफर

भारत में कॉमेडी ने पिछले 15 सालों में आम जनता के बीच अपनी जगह बनाई है, और बीते 10 साल स्टैंडअप कॉमेडी के लिए काफी खास रहे हैं। स्टैंडअप कॉमेडी का सफर टीवी से शुरू हुआ। 2000 के दशक में कई कॉमेडी शो आए, जिनमें कलाकारों ने लोगों को खूब हंसाया। साल 2009 में मुंबई में ‘द कॉमेडी स्टोर’ नाम की जगह शुरू हुई, जो स्टैंडअप कॉमेडी के लिए एक बड़ा मंच बन गई।

2010 के दशक में वीर दास और केनी सेबेस्टियन जैसे कॉमेडियन्स ने विदेशों में अपनी पहचान बनाई। हालांकि इससे पहले राजू श्रीवास्तव जैसे दिग्गज कॉमेडियन्स स्टैंडअप करते थे। 2010 के बाद जाकिर खान जैसे कई नए कलाकार भी मशहूर हुए। 2015 के बाद स्टैंडअप कॉमेडी का चलन और बढ़ गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शो आने लगे और लाइव स्टैंडअप शो देखने का ट्रेंड भी बढ़ने लगा।

जब लाइव शो के दौरान कॉमेडियन को पीटा गया

2012 में तन्मय भट्ट और उनके कुछ साथियों ने ‘AIB’ नामक एक प्लेटफॉर्म शुरू किया। 2015 में AIB ने एक रोस्टिंग स्टैंडअप शो किया, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए। इस शो में गालियों और अश्लील कंटेंट के चलते जमकर विवाद हुआ। यहीं से भारत में स्टैंडअप कॉमेडी विवादों से घिरने लगी।

इंदौर में एक लाइव शो के दौरान मुनव्वर फारूकी को कुछ लोगों ने पीट दिया था। इसके अलावा, उन्हें धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में जेल भी जाना पड़ा।

स्टैंडअप कॉमेडी बना सियासी विवादों का केंद्र

पिछले 10 सालों में स्टैंडअप कॉमेडी सियासी हलचल का बड़ा कारण बन गई है। हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडी पर आधारित ओटीटी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ भी विवादों में रहा। इस शो को स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने शुरू किया था और यह काफी लोकप्रिय हुआ।

शो में गेस्ट के तौर पर आए रणवीर अल्लाहबादिया ने कंटेस्टेंट्स से विवादित सवाल पूछे। वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक बवाल मच गया। महाराष्ट्र और असम के मुख्यमंत्रियों ने इस शो पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूरे पैनल को पूछताछ के लिए बुलाया और आखिरकार यह शो बंद कर दिया गया।

कुणाल कामरा और विवादों का पुराना नाता

कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले भी वह कई बार मुश्किलों में घिर चुके हैं। हाल ही में एक स्टैंडअप शो में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पैरोडी की थी, जिसके बाद राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया। खार पुलिस ने उन्हें इस मामले में समन भेजा है और जांच जारी है।