
बीते दिन करवा चौथ का त्योहार पूरे देश बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस दिन पत्नीयां अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के लिए ये दिन काफी खास था। कई स्टार जोड़ों की तरह दोनों ने भी अपने करवा चौथ जश्न की तस्वीरें पोस्ट कीं लेकिन गोविंदा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी फैंस का ध्यान खींचा। गोविंदा ने करवाचौथ के खास मौके पर अपनी पत्नी सुनीता को चमचमाती कार तोहफे में दी। गोविंदा ने अपनी पत्नी को नई बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी। गोविंदा ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गोविंदा के इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए, मेरे जीवन का प्यार, मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां। करवा चौथ की शुभकामनाएं। आई लव यू। तुम्हारे लिए मेरा प्यार है। पर आज के लिए छोटे तोहफे से मेजर कर लेना है।’ सुनीता ने भी इंस्टाग्राम पर करवा चौथ की रस्म करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। इस स्पेशल दिन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। गोविंदा ने लाल रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसे नीले रंग की नेहरू जैकेट के साथ कैरी गया था। वहीं सुनीता ने गोल्डन जरी वर्क वाली लाल साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की। गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। इस जोड़े के दो बच्चे हैं, जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा है।