JDU में अभी से चुनावी मोड: लल्लन सिंह ने हर गांव में पार्टी नेताओं को सौंपा ये काम?

जेडीयू ने 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी हैै।  जदयू अध्यक्ष ने विधायकों को कहा कि वे जिलों में कार्यरत पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनके साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। उनसे तालमेल बनाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करें। सदस्यों को यह भी कहा गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अगर उन्हें कोई कमी नजर आती है तो इसकी जानकारी पार्टी नेतृत्व को दें ताकि जो भी कमियां है उसे दूर किया जा सके। साथ ही तमाम चीजों का फीडबैक तैयार कर पार्टी नेतृत्व को दें।

विधानसभा चुनाव में जिन जगहों पर पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, वहां पूरी मजबूती के साथ काम करना है ताकि आने वाले समय में उन इलाकों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए विधायकों को अपना योगदान देने का आह्वान किया।