IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजे को लेकर भविष्यवाणी की है। गावस्कर ने कहा कि भारत की इस टीम में इंग्लैंड को इंग्लिश परिस्थितियों में हराने का दमखम है और विराट कोहली की अगुवाई में टीम सीरीज पर कब्जा करेगी। पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर टेस्ट सीरीज के दौरान सूरज खिला रहा तो भारतीय टीम 4-0 से सीरीज को अपने नाम करेगी और ओवरकास्ट कंडिशंस होने पर 3-1 से है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा की सलाह- विराट कोहली को इस मामले में लेनी चाहिए केएल राहुल से सीख

‘टाइम्स नाऊ’ के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने सीरीज के नतीजे पर कहा, ‘यह टीम भारतीय क्रिकेट इतिहास की अबतक की बेस्ट टीम है। सिर्फ 1983 से लेकर 1986 की टीम में ही इस तरह की गहराई और बैलेंस था। यह टीम हालांकि बेहतर है क्योंकि इन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही कंडिशंस में मात दी और इस टीम के पास बैट और बॉल दोनों से ज्यादा गेम चेंजर मौजूद हैं। यह टीम यकीनन इंग्लैंड को हरा सकती है। सूरज निकलने पर मेरी प्रिडिक्शन 4-0 है और बादल छाए रहने पर भारत 3-1 से सीरीज को अपने नाम करेगा।’ बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लिश कंडिशंस में आखिरी बार सीरीज 2007 में जीती थी और उसके बाद से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है।

भारतीय टीम को पिछले दौरे पर इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि साल 2014 में भी इंग्लिश टीम ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया था। हालांकि, इस बार टीम इंडिया का पेस अटैक काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज के रूप में धाकड़ तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इंग्लैंड से पार पाने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को भी अपना दमखम दिखाना होगा।