IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने चौथे टेस्ट में भारत को दिया जीत का मंत्र, कहा- इस गेंदबाज को कम से कम 3 विकेट लेने होंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट रोमांचक हो गया है। मैच में अब केवल एक ही दिन का खेल बचा हुआ है और इंग्लैंड को जीतने के लिए अभी भी 291 रनों की दरकार है। वहीं, भारत को अगर इस मैच में जीतकर सीरीज में बढ़त लेनी है तो उसे चौथे टेस्ट के अंतिम ​दिन इंग्लैंड के बाकी सभी 10 विकेट आउट करने होंगे। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ओवल टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को जीत का मंत्र दिया है। चोपड़ा ने कहा कि मैच के अंतिम दिन रविन्द्र जडेजा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और साथ ही उन्हें कम से कम तीन विकेट लेने होंगे।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘ मेरी राय ये है कि अगर रविन्द्र जडेजा तीन या उससे ज्यादा विकेट नहीं लेते हैं तो फिर भारत ये मुकाबला नहीं जीतेगा। तेज गेंदबाजों के लिए सभी 10 विकेट चटकाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं हैं।’ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए हैं। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाएकर 99 रन की बढ़त ली थी। 

उन्होंने आगे कहा, ‘ अगर लॉर्ड्स टेस्ट से तुलना करें जहां हमने उनको 50 ओवरों के अंदर समेट दिया था तो उसके मुकाबले इस पिच में कुछ भी नहीं है। ये पिच बिल्कुल फ्लैट है और बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है। मैच अभी 60-40 से भारत के फेवर में है क्योंकि 291 रन बनाने आसान नहीं होते हैं। उन्होंने अभी तक 30 ओवर जो बल्लेबाजी की है उसमें तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से भी रन नहीं बनाए हैं।’

पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और जडेजा को रनों के प्रवाह को रोकना होगा क्योंकि उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज महंगे साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ स्कोर करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन भारतीय गेंदबाजी में थोड़ा अनुभव है। उमेश, शार्दुल और सिराज महंगे हो सकते हैं। इसलिए बुमराह और जडेजा को रनों को रोकाना होगा और यह आसान नहीं होने वाला है।’