HC ने चश्मदीद न होने की दलील की खारिज, रेप पीड़िता की अकेली गवाही सजा का पर्याप्त आधार, जानें क्या कहा?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की अकेली गवाही ही सजा देने का पर्याप्त है। पीड़ि‍ता के बयान की अन्य सुसंगत साक्ष्यों से समानता होना भी जरूरी नहीं है जबतक कि ऐसा करना बेहद जरूरी न हो।

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा प्रतिपादित दर्जनों न्यायिक सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है कि सुसंगत साक्ष्य के अभाव में पीड़िता पर विश्वास न किया जाए। कोर्ट ने बचाव पक्ष की उस दलील को भी खारिज कर दिया कि पीड़िता के अलावा अन्य कोई चश्मदीद गवाह घटना का नहीं है। यह दलील भी अस्वीकार कर दी कि पीड़ि‍ता के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है इसलिए मामला आपसी सहमति का भी हो सकता है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर जिला अदालत में लिपिक रहे विक्रम शर्मा को गिरफ्तार कर तीन फरवरी को पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एसएसपी बुलंदशहर से कहा है कि लापता शर्मा यदि पकड़ में आता है तो 25 नवंबर 2021 को जारी गैर जमानती वारंट के निष्पादन में गिरफ्तार कर पेश करें। यह आदेश न्यायमूर्ति एके मिश्र और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने विक्रम शर्मा के खिलाफ चल रही आपराधिक अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नर्स, मिडवाइफ व महिला स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में बिना कट ऑफ मार्क्स जारी किए परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को पास कर देने पर जवाब तलब किया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, पेंशन आदि सेवानिवृत्ति परिलाभों का समय से बिना देरी भुगतान किया जाना चाहिए। यदि अधिकारियों की शिथिलता के कारण भुगतान में देरी होती है तो कर्मचारी को देरी का ब्याज पाने का विधिक अधिकार है। कोर्ट ने प्रबंध निदेशक उप्र जल निगम (ग्रामीण)पंप आपरेटर पद से 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त याची को तीन माह में सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का निर्देश दिया है।