EESL पर लगाये आरोप, यूपी में पुरानी तकनीकी के स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं का एतराज

भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सिर्फ फोर जी तकनीकी के स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिए जाने के बाद ईईएसएल राज्य के स्टोरों में पड़े पुरानी तकनीकी के स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के घरों में लगवाने की कोशिश में जुटा है। उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पुरानी तकनीकी के मीटरों को उपभोक्ताओं के घरों पर लगाने का हर स्तर पर विरोध करने की बात कही है।

परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि ईईएसएल पुरानी तकनीकी के मीटरों को उपभोक्ताओं के घरों में लगाने का दबाव बिजली कंपनियों पर बना रहा है। यह तर्क दिया जा रहा है कि अभी जो मीटर उपलब्ध हैं उन्हें लगाया जाए। जब फोरजी तकनीकी के मीटर आएंगे तब उन्हें लगाया जाएगा।

अ‌वधेश वर्मा ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पहले से उपभोक्ताओं के घरों में लगे 12 लाख पुरानी तकनीकी के स्मार्ट मीटर को हटाकर फोरजी तकनीकी के मीटर लगाए जाएं। किसी भी उपभोक्ता के घर पर अब पुरानी तकनीकी के मीटर ना लगाया जाए।