
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार (20 नवंबर 2025) को दिल्ली का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 398 दर्ज किया गया, जिससे शहर लगातार सातवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 40 में से 21 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में दर्ज किया।
DTU, बुराड़ी, चांदनी चौक, आनंद विहार, मुंडका, ओखला, बावाना और वज़ीरपुर जैसे मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 से ऊपर रहा, जो बेहद खतरनाक स्तर दर्शाता है।
बुधवार (19 नवंबर) को 18 स्टेशन ‘गंभीर’ श्रेणी में थे—यह प्रदूषण स्तर स्वस्थ व्यक्तियों को भी प्रभावित कर सकता है।
CPCB के अनुसार AQI के स्तर इस प्रकार हैं:
- 0–50: अच्छा
- 51–100: संतोषजनक
- 101–200: मध्यम
- 201–300: खराब
- 301–400: बहुत खराब
- 401–500: गंभीर
इधर, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.4°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 27°C के आस-पास रहने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95% रही।