CM Kamal Nath ने किया IAS मीट का शुभारंभ, बोले- वक्त के साथ अफसर भी बदलें

भोपाल। मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भोपाल में IAS सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती के अलावा प्रदेश के आला प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। आईएएस मीट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईएएस अफसरों से कहा कि रिटायरमेंट के साथ ही अचीवेंट खत्म हो जाता है, लेकिन संतुष्टि नहीं। ये बदलती दुनिया बदलते देश का दौर है, अफसरों को भी वक्त के साथ बदलाव लाना होगा।

इतना ही नहीं अफसरों को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि, बहुत सारी योजनाएं बहुत अच्छी होती है, लेकिन डिलीवरी सिस्टम खराब है तो उसके कोई मायने नहीं होते डिलीवरी प्रोसेस को बेहतर बनाना एक बड़ी चुनौती है। अचीवमेंट ऑफ फुलफिलमेंट में बहुत अंतर है, यह चुनौती दी है संतुष्टि से बड़ी कोई चीज नहीं जब भी कोई अचीवमेंट हासिल होता है तो उसे संतुष्टि हासिल होती है और यही मेरे जीवन का सबसे बड़ा फंडा है और मैं संतुष्टि के लिए काम करता हूं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह सहित वरिष्ठ आईएएस अफसर समिट में मौजूद रहे।

आईएएस सर्विस मीट में सोनम वांगचुक भी आए हुए हैं। थ्री इडियट्स फिल्म में आमिर ने उनसे ही मिलता जुलता किरदार निभाया था।