CCTV फुटेज आई सामने…मौत से पहले बोलेरो व कोरोला में पीछा करते दिखे हत्यारे-

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हत्यारों ने वारदात में सफेद रंग की बोलरो और सिल्वर रंग की टोयोटा कोरोला गाड़ी का इस्तेमाल किया है। मानसा पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। मानसा पुलिस के अलावा हरियाणा और अन्य राज्यों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस को दोनों गाड़ियों की तलाश है। डबवाली सीमा पर भी वाहनों की जांच की जा रही है। मानसा पुलिस से जुडे सूत्रों ने जानकारी दी है कि आरोपी घटना के बाद हथियारों के बल पर एक हरियाणा नंबर की आल्टो कार छीनकर भी भागे हैं। मानसा पुलिस बोलेरो और टोयोटा कोरोला गाड़ी की तलाश में जुट गई है। वहीं अन्य सीसीटीवी फुजेट को भी खंगाला जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा के मूसा गांव में भोला सिंह व चरन कौर के घर हुआ। अपनी गायकी के दम पर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गांव का नाम दुनिया में चमकाया। आज उनके गांव मूसा का नाम सिद्धू मूसेवाला को लेकर विश्व विख्यात हो चुका है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। देर रात पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भंवरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एसआईटी में पंजाब में बड़े अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय में डीजीपी वीके भंवरा ने पत्रकारों को बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 9 एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। हत्या में तीन हथियारों से गोलियां दागी गई हैं। उन्होंने दावा किया कि पंजाब पुलिस जल्द से जल्द मूसेवाला की हत्या का केस सुलझा लेगी।