इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 बुधवार से शुरू होगी। प्रदेशभर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। सभी केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगी।
इंटर की परीक्षा में मध्य और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में लगाया गया है। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रैंडमली डीईओ कार्यालय ने की है। रैंडमली शिक्षकों की सूची संबंधित स्कूलों को भेज दी गई है। सोमवार और मंगलवार को शिक्षक अपना योगदान संबंधित केंद्र पर करेंगे।
पटना में बनाये गये 82 केंद्र
पटना जिले में इंटर परीक्षा में 82 केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले से 71 हजार 309 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलेभर के कुल 38 सौ 53 शिक्षकों को वीक्षक के रूप में लगाया गया है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। पटना जिले में शास्त्रीनगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेडी वीमेंस कॉलेज, गर्दनीबाग बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को मॉडल केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा को लेकर बनाये गये कंट्रोल रूम
इंटर परीक्षा अच्छे से हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम पांच से 16 फरवरी तक 24 घंटे चलेगा। परीक्षा संचालन के दौरान किसी तरह की दिक्कतें होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम 612-2230009 है। इसके अलावा बिहार बोर्ड ने परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए व्हासअप ग्रुप बनाया है।
इंटर परीक्षा में वीक्षक के रूप में मध्य और माध्यमिक शिक्षकों को रखा गया है। स्कूलों को सूची भेज दी गयी है। जिस स्कूल में शिक्षकों की ड्यूटी लगी है, वहीं पर उन्हें योगदान देना है। सोमवार से योगदान देना शुरू हो गया है।
– ज्योति कुमार, डीईओ पटना .
प्रश्नपत्र का दस सेट ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जेड रहेगा
परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेशपत्र और पेन ही ले जा सकते हैं
ह्वाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल वर्जित है
केंद्र पर दो बार छात्रों की जांच होगी। 25 छात्र पर एक वीक्षक रहेंगे
परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। छात्र 9.20 तक प्रवेश कर पायेंगे। द्वितीय पाली1.45 बजे शुरू होगी। 1.35 तक प्रवेश मिलेगा। .