
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी अपराजित लय बरकरार रखी। रविवार को हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद) और शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाकर जीत की नींव रखी। यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य पीछा भी रहा।
पाकिस्तान की पारी: फरहान का अर्धशतक, 171/5 का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171/5 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली, जबकि फहीम अशरफ ने तेजतर्रार 20* रन जोड़े। भारत के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन रोककर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। शिवम दुबे ने 2/33 के आंकड़े झटके, वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की। हालांकि, जसप्रीत बुमराह इस मैच में महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन दे बैठे।
भारतीय ओपनर्स की तूफानी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी को फाइन लेग के ऊपर छक्का जड़कर पाकिस्तान पर दबाव बना दिया। शुभमन गिल ने भी तेजी से रन बनाए। दोनों ने 105 रन की साझेदारी की, जो इस एशिया कप में पहली शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप रही। 105 के स्कोर पर गिल आउट हुए, जबकि अभिषेक ने अपनी आतिशी पारी से मैच भारत की ओर मोड़ दिया।
मध्य ओवरों में झटके, लेकिन जीत पर पकड़ कायम
गिल और सूर्यकुमार यादव (शून्य) के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान ने थोड़ी वापसी की कोशिश की। ऋषभ पंत भी 13 रन बनाकर लौट गए। लेकिन तिलक वर्मा (30, 19 गेंद)* और हार्दिक पांड्या (7, 7 गेंद)* ने समझदारी से खेलते हुए भारत को 7 गेंद शेष रहते 172 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान – “अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं”
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता अब “एकतरफा” हो गई है। उन्होंने कहा, “आप लोग अब इसे ‘राइवलरी’ कहना बंद कर दें। जब दो टीमें 15-20 मैच खेलें और स्कोर 7-7 या 8-7 जैसा हो, तभी उसे राइवलरी कहा जा सकता है। 13-0 या 10-1 जैसे आंकड़े राइवलरी नहीं हैं। हमने बीच के ओवरों (7-15) और गेंदबाजी के महत्वपूर्ण चरणों में बेहतर क्रिकेट खेली।”
भारत की दबदबे वाली जीत से रिकॉर्ड मजबूत
इस जीत से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा और मजबूत किया और एशिया कप 2025 में फाइनल की ओर कदम और पुख्ता कर लिए। अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मौजूदा दौर में भारत का पलड़ा भारी है।