Apple देने जा रही है सबसे बड़ा तोहफा, इस धमाकेदार फीचर के साथ लॉन्च होगा iPhone!

Apple कंपनी आज 12 सितंबर को 3 नए iPhones लॉन्च करने जा रही है। भारतीय समयानुसार, यह इवेंट रात 10:30 पर शुरू होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेँट के जरिए ऐसे ग्राहकों को खुश करने जा रही है जो काफी लंबे समय से डुअल सिम स्लॉट वाले iPhones की उम्मीद लगाए बैठे थे। चीन के एक टेलीकॉम पेज से सामने आया है कि डुअल सिम स्लॉट का iPhone आज लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, Apple आज केवल एक मॉडल डुअल सिम के साथ लॉन्च कर सकती है। यह फोन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी कीमत अन्य iPhones के मुकाबले काफी कम होने जा रही है। इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि डुअल सिम वाला iPhone केवल चीन के लिए बनाया जाएगा।

इसके बाद डुअल सिम कार्ड स्लॉट वाले फोन की लोकप्रियता को देखते हुए Apple इसे भारत में भी उतारने के बारे में सोच सकती है। माना जा रहा है कि भारतीय मार्केट के लिए डुअल सिम स्लॉट वाले आईफोन काफी अहम साबित होंगे।

Apple के आज होने वाले इवेंट में तीन नए iPhones के लॉन्च किए जाने की संभावना है। इनके नाम iPhone XS, iPhone XS Max हो सकते हैं। यह बड़ी स्क्रीन के साथ साथ एडवांस ओएलईडी पैनल के साथ आएगा। इसके अलावा तीसरा iPhone जिसकी कीमत सबसे कम होगी, उसमें एलसीडी पैनल दिया जा सकता है।