बिहार: आरा के तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट, लुटेरों के आने के एक मिनट बाद ही पुलिस को मिली थी सूचना

बिहार के आरा स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लुटेरों ने 25 करोड़ रुपये के गहनों और नकदी की लूट को अंजाम दिया। इस घटना में करीब 10 लुटेरे शामिल थे, जिन्होंने शोरूम के सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और फिर आराम से लूटपाट कर फरार हो गए।

लूट के बाद हरकत में आई पुलिस

शोरूम में हुई इस बड़ी लूट के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। स्टोर मैनेजर के अनुसार, लुटेरे करीब 25 करोड़ के गहने और नकदी लेकर गए, जिसमें हीरे के गहने, चूड़ियां और सोने की चेन भी शामिल हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना सुबह के समय हुई थी, जब बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं थी, इसके बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी।

सेल्स गर्ल ने सुनाई आपबीती

शोरूम की एक सेल्स गर्ल ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई। 10 लुटेरे शोरूम में दाखिल हुए, जिनके पास दो पिस्तौलें थीं। जैसे ही उन्होंने गार्ड को पीटकर अंदर घुसने की कोशिश की, सेल्स गर्ल ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। हालांकि, कई बार कॉल करने के बावजूद पुलिस की तरफ से सही प्रतिक्रिया नहीं मिली और सिर्फ यह कहा जाता रहा कि गाड़ी पहुंच रही है। इस बीच लुटेरों ने सभी कर्मचारियों के फोन छीन लिए, सिर पर पिस्तौल तान दी और शोरूम का सारा सामान निकालने को कहा।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लुटेरे पिस्तौल लहराते हुए शोरूम में घुसे और कर्मचारियों को डराकर नीचे बैठने को कहा। सभी स्टाफ सहमे हुए नजर आ रहे थे।

कैसे दिया घटना को अंजाम?

यह घटना भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई। अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए और सही मौका देखते ही हथियार निकालकर लूटपाट शुरू कर दी। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।