IIFA अवॉर्ड्स 2025: ‘लापता लेडीज’ ने 10 ट्रॉफियां जीतकर मचाई धूम, कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर – पूरी लिस्ट देखें

राघव जुयाल को ‘किल’ के लिए बेस्ट निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला

इस साल आईफा अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली एडिशन जयपुर में भव्य तरीके से मनाया गया। यह समारोह 8 मार्च (शनिवार) को OTT सिनेमा और वेब सीरीज में बेहतरीन योगदान देने वालों को सम्मानित करने के साथ शुरू हुआ, जबकि फिल्म अवॉर्ड्स रविवार रात दिए गए।

किरण राव की सोशल ड्रामेडी ‘लापता लेडीज’ इस बार की सबसे बड़ी विनर रही, जिसने कुल 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) सहित कई कैटेगरी में सम्मानित किया गया

‘भूल भुलैया 3’ के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि राघव जुयाल को ‘किल’ में शानदार विलेन की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट निगेटिव रोल का पुरस्कार दिया गया।


IIFA 2025: विजेताओं की पूरी लिस्ट

🔹 बेस्ट फिल्मलापता लेडीज

🔹 बेस्ट एक्टर (मेल)कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

🔹 बेस्ट एक्टर (फीमेल)नितांशी गोयल (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट डायरेक्टरकिरण राव (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट निगेटिव रोलराघव जुयाल (किल)

🔹 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल)जानकी बोडिवाला (शैतान)

🔹 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)रवि किशन (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल)बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट स्टोरी (अडेप्टेड)श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा लढा सुरती, अनुकृति पांडेय (मैरी क्रिसमस)

🔹 बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यूकुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)

🔹 बेस्ट डेब्यू (मेल)लक्ष्य लालवानी (किल)

🔹 बेस्ट डेब्यू (फीमेल)प्रतिभा रांता (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टरराम संपत (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट लिरिक्सप्रशांत पांडेय (‘सजनी’ – लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट सिंगर (मेल)जुबिन नौटियाल (‘दुआ’ – आर्टिकल 370)

🔹 बेस्ट सिंगर (फीमेल)श्रेयस घोषाल (‘अमी जे तोमार 3.0’ – भूल भुलैया 3)

🔹 बेस्ट साउंड डिजाइनसुबाष साहू, बोलॉय कुमार दोलोई, राहुल कर्पे (किल)

🔹 बेस्ट स्क्रीनप्लेस्नेहा देसाई (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट डायलॉगअर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जाम्भले, मोंल ठाकर (आर्टिकल 370)

🔹 बेस्ट एडिटिंगजबीं मर्चेंट (लापता लेडीज)

🔹 बेस्ट सिनेमैटोग्राफीरफे महमूद (किल)

🔹 बेस्ट कोरियोग्राफीबॉस्को-सीज़र (‘तौबा तौबा’ – बैड न्यूज़)

🔹 बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्सरेड चिलीज़ VFX (भूल भुलैया 3)

🔹 आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमाराकेश रोशन


आईफा नाइट में चार चांद लगाने पहुंचे सितारे

इस चमचमाती रात में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करीना कपूर जैसे दिग्गज सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। लेकिन इस समारोह की सबसे बड़ी हाइलाइट रही शाहिद कपूर और करीना कपूर की स्टेज पर मुलाकात। दोनों ने स्टेज पर एक-दूसरे को गले लगाया, जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया।

जयपुर में आयोजित आईफा 2025 अवॉर्ड्स नाइट भारतीय सिनेमा के बेहतरीन योगदान को सम्मानित करने का एक यादगार अवसर बना। 🎬✨