सोनीपत : हरियाणा की बेटिओ ने जीता सोना , अब बेटे दिखाएंगे कबड्डी में दम –

एशियन गेम्स में भारतीय दल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदकों का शतक लगा चुका है। इस कड़ी में कबड्डी की महिला टीम ने भी सुनहरा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है और एशिया में अपनी धाक जमाई है। महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे की टीम को कड़े मुकाबले में 26-25 से मात दी। कबड्डी टीम में सोनीपत की 3 खिलाड़ियों ने भी शानदार योगदान दिया है। पुरुष टीम में भी सोनीपत के 3 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गांव भैंसवाल के प्रवेश और सुनील व कथूरा के सुरजीत से जिलावासियों को बेहद खास उम्मीद है। टीम ईरान के साथ फाइनल मैच खेल रही है।