पूर्व टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है , इन तस्वीरों में वह हस्ती हुई नज़र आ रही है। इनके साथ सोनिया ने लिखा की उनकी हंसी नहीं बदली , लेकिन हसने की वजह बदल गयी है। सानिया के इस कैप्शन को उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है। सानिया और शोएब मलिक के बिच अनबन की ख़बरे लम्बे समय से आ रही है। हलांकि सानिया और शोएब इस बात पर चुप्पी साधे हुए है।